रांचीः विश्व योग दिवस को लेकर राजधानी में तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रभात तारा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिस बाबत पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री योग दिवस के मौके पर यहां से पूरी दुनिया को योग सिखाएंगे.
विश्व योग दिवस को लेकर रांची के लोगों में उत्साह, देर रात से ही जुटने लगी भीड़ - रांची
विश्व योग दिवस को लेकर रांचीवासियों में काफी उत्साह है. देर रात से ही लोग प्रभात तारा मैदान में जुटने लगे. सभी प्रधानमंत्री के साथ योग करने को लेकर उत्साहित हैं.
रांची पूरी तरह से योगमय हो चुकी है. विश्व योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री राजधानी के प्रभात तारा मैदान से पूरी दुनिया को योग से निरोग होने का संदेश देंगे. उनके साथ हजारों की संख्या में लोग योग करेंगे. इसको लेकर राजधानीवासियों में काफी उत्सुकता है. योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर लोग देर रात से ही मैदान के बाहर खड़े हैं और प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं.
सुरक्षा से लेकर अन्य सभी इंतजाम वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में हो रहे रहे हैं. देर रात प्रभात तारा मैदान में की गई तैयारियों का जायजा लिया संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.