जमशेदपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. लोकसभा चुनाव में झारखंड में करारी हार के बाद पार्टी अभी तक मामले में संगठनात्मक स्तर कोई बैठक नहीं करने से पार्टी के वरीय नेताओं में रोष देखा जा रहा है. वहीं इसी बहाने पार्टी के वरीय नेताओं ने घेरने का मन बना लिया है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अभी तक राज्य स्तर में कांग्रेस पार्टी की समीक्षात्मक बैठक नहीं हुई. जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व सासंद प्रदीप बालमुचू ने नाराजगी जाहिर की हैं. उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जहां इस करारी हार के बाद जेएमएम ने समीक्षात्मक बैठक की, जबकि इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कोई कदम नहीं उठाया हैं. इस मामले को लेकर वो जल्द पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर दिल्ली जाएंगे और सारी बातों को रखेंगे.