झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किराए के मकान में चल रहा था स्कूल, कमिटी ने गेट में जड़ा ताला - education department negligence

जिले के विद्यालय मंदिर के प्रांगण में भाड़ें के मकान में चलाया जा रहा था. जिसकी सालों से किराए नहीं देने पर मंदिर समिति ने मंगलवार को स्कूल मं ताला जड़ दिया. जिससे छात्र और शिक्षक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

किराए के मकान में चल रहा था स्कूल

By

Published : Mar 5, 2019, 3:08 PM IST

साहिबगंज: जिले के शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअलस, शहर के कुलिपड़ा के कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक निजी भवन में कृष्णा नगर मध्य विद्यालय चल रहा था, लेकिन 1987 से अब तक भवन का किराया नहीं देने के कारण मंगलवार को स्कूल में ताला लगा दिया गया. जिससे स्टूडेंट और टीचर सभी सड़क पर आ गए.

किराए के मकान में चल रहा था स्कूल

स्कूल का प्रधानाध्यापक का कहना है कि 1987 से स्कूल का भाड़ा नहीं दिया गया है. मंदिर कमेटी का कहना है कि यह भवन मां दुर्गा के अंदर आता है और बच्चों का आना जाना मंदिर के प्रांगण से ही होता है जो पूजा कमेटी को नागवार गुजरता है.

मंदिर प्रबंधन समिति ने भवन का किराया नहीं देने के कारण मंगलवार को स्कूल में ताला लगा दिया. जिससे स्टूडेंट और टीचर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि जब छात्र और टीचर स्कूल पहुंचे तो गेट में ताला लगा देख परेशान हो गए और सड़क पर खड़ा होने को मजबूर हो गए. वहीं, बच्चों के मिड-डे मील से भोजन भी नहीं मिला.

इधर, डीईओ अर्जुन प्रसाद का कहना है कि दुर्गा मंदिर कमेटी के लोगों से बात की जा रही है कि सालों से अब तक शिक्षा विभाग भाड़ा के स्कूल भवन पर कैसे चला रही है. उन्होंने कहा फिलहाल ये जांच का विषय है. वहीं, पूजा कमेटी के लोग स्कूल खोलने को तैयार नहीं है. जिसके बाद मामले को उपायुक्त के समक्ष रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details