झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 25 लाख का डोडा बरामद - Doda recovered

रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक डोडा बरामद किया है. ट्रक में लदे 195 बोरा डोडा की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. जो झारखंड से यूपी भेजी जा रही थी.

एक ट्रक डोडा बरामद

By

Published : Apr 4, 2019, 6:03 PM IST

रांची: नशे के सौदागरों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुंडू इलाके से एक ट्रक डोडा (पॉपी स्ट्रॉ) बरामद किया है. पकड़े गए डोडा की कीमत 25 लाख रुपए से अधिक है.

एक ट्रक डोडा बरामद

रांची ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी एक ट्रक डोडा रांची के नामकुम से बुंडू होते हुए झारखंड से बाहर जाएगा. इसकी सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नशे के तस्करों की तलाश शुरू की गई.

वहीं, जांच के दौरान दशम फॉल इलाके में एक ट्रक को रोककर चेक किया गया. जिसमें 195 बोरा डोडा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ट्रक ड्राइवर मोहम्मद रिजवान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी कई वर्षों से नशे की तस्करी में लिप्त रहा है. डोडा की यह खेप उत्तर प्रदेश भेजी जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details