झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट, छापेमारी के दौरान हिरासत में 7 जोड़े

जिले के कई होटलों में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. जिससे कई जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. छापेमारी की खबर मिलते ही सभी हड़कंप मच गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 9, 2019, 8:41 PM IST

रामगढ़: जिला पुलिस ने रामगढ़ के दर्जनों होटलों में छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस को सूचना मिली थी होटल में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद छापेमारी अभियान चला कर होटल से 7 जोड़ों को हिरासत में लिया गया.

प्रकाश चंद महतो, एसडीपीओ, पतरातू

जानकारी के अनुसार, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि होटल संचालक द्वारा अनैतिक रूप से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. जिससे आसपास का माहौल बिगड़ रहा था. इसी को लेकर एसपी निधी द्विवेदी के निर्देश पर पतरातु एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

टीम ने रामगढ़ के राज होटल, अशोका होटल और संगम होटल सहित कई होटलों में छापेमारी की गई. इस दौरान 7 जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा. छापेमीरी में कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए. एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details