झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विदेशी मेहमानों को चोरी की कार में घुमा रहा था, लेकिन इनसे बच नहीं पाया, राष्ट्रपति भी कर चुके हैं सम्मानित - रांची न्यूज

राजधानी में चोरी के वाहनों पर बाइक का नंबर लगाकर धड़ल्ले से उसका इस्तेमाल किया जा रहा है. विदेशी मेहमानों को चोरी के वाहन पर बिठाकर यात्रा करवा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ट्रैफिक एसआई देवेंद्र सिंह की सतर्कता की वजह से विदेशी मेहमान मुसीबत में फंसने से बच गए.

विदेशी मेहमानों के साथ एसआई देवेंद्र.

By

Published : Mar 2, 2019, 11:42 PM IST

रांची: राजधानी में चोरी के वाहनों पर बाइक का नंबर लगाकर धड़ल्ले से उसका इस्तेमाल किया जा रहा है. विदेशी मेहमानों को चोरी के वाहन पर बिठाकर यात्रा करवा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ट्रैफिक एसआई देवेंद्र सिंह की सतर्कता की वजह से विदेशी मेहमान मुसीबत में फंसने से बच गए.

विदेशी मेहमानों के साथ एसआई देवेंद्र

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने हिनू चौक पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक चालक को रोका. पुलिस ने जब जुर्माना काटने के लिए नंबर की जांच की तब पता चला कि स्कार्पियो वाहन में मोटरसाइकिल का नंबर लगा है. पकड़ी गई कार टूरिस्ट को घुमाने वाले एजेंसी के जरिए चलाई जा रही थी. जिस वक्त कार को पुलिस ने पकड़ा उस वक्त उसमें दो विदेशी मेहमान बैठे हुए थे. पुलिस ने तुरंत स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. ट्रैफिक एसआई देवेंद्र सिंह के बयान पर डोरंडा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

रिश्वत का दिया प्रलोभन
फर्जी नंबर लिख स्कार्पियो गाड़ी के चालक ने ट्रैफिक पुलिस को रिश्वत का प्रलोभन भी दिया. उसने कहा कि कुछ लेकर गाड़ी छोड़ दें लेकिन शायद ड्राइवर को यह पता नहीं था कि राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ट्रैफिक पुलिस के एसआई देवेंद्र सिंह अपनी ईमानदारी के लिए पूरे राजधानी में जाने जाते हैं. देवेंद्र सिंह वही पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने बिरसा चौक पर ड्यूटी के दौरान दो नक्सलियों को एके-47 राइफल के साथ अकेले ही गिरफ्तार किया था.

मेहमानों को दूसरी गाड़ी से भेजा गया
चोरी के वाहन में बैठे विदेशी मेहमानों को यह पता नहीं था कि यह कार चोरी की है. हालांकि मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के एसआई देवेंद्र सिंह ने विदेशी मेहमानों को दूसरी गाड़ी का इंतजाम कर विदेशी मेहमानों को उस पर बिठाकर भेज दिया. जब दोनों विदेशी मेहमानों को यह इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने देवेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया और उनके साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवाई.

जेएनएस कंपनी के अंडर में चलती है गाड़ी
पुलिस के अनुसार चालक बाइक का नंबर लिखा स्कार्पियो गाड़ी खलारी के जेएनएस कंपनी की अंडर में चलती है. उस गाड़ी को लेकर शनिवार को चालक शिव कुमार एयरपोर्ट गया था. दो विदेश मेहमानों को लेकर मैक्लुस्कीगंज जा रहा था इसी दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ट्रैफिक एसआई देवेंद्र सिंह ने चालक को रोका.


चालक को नहीं था बाइक के नंबर की जानकारी
पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि उसे गाड़ी में बाइक का नंबर होने की कोई जानकारी नहीं थी. उसने बताया कि वह एक माह से ही स्कार्पियो गाड़ी चला रहा था, उसने यह पुलिस को यह भी जानकारी दी कि गाड़ी घोष के नाम से रजिस्टर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details