जमशेदपुर: शहर में बढ़ती चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस चोरी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को भी बरामद किया है.
चोरी में शामिल 5 चोर समेत सोनार गिरफ्तार, 18 से अधिक वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - 6 arrested criminals
शहर में बढ़ते चोरी की घटने को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर 6 चोरों को गिरफ्तार करने में सफतला पाई है. ये चोर लगातार चोरी की 18 वारदातों को अंजाम देते आए है.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत दो-तीन महीनों से गृह भेदन-चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हो गई थी. उसे देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने प्रोफेशनल तरीके से कार्य करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर चोर गिरोह का उद्भेदन किया.
इस दौरान चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया. अरापियों ने बताया कि शहर में करीब 18 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरी का सोना और चांदी सोनार को बेचते थे. जिसके बाद पुलिस ने सोनार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.