झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली, मिला M-16 रायफल - खूंटी

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने पीएलएफआई के एक बड़े नक्सली की मार गिराया है. नक्सली के शव के पास से एम-16 राइफल भी बरामद हुआ है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 14, 2019, 8:54 AM IST

खूंटी: जिले के रनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने पीएलएफआई के एक बड़े नक्सली की मार गिराया है. नक्सली के शव के पास से एम-16 राइफल भी बरामद हुआ है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.


झारखंड के खूंटी जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है, जो मुठभेड़ में मारा गया है. नक्सली का शव गांव से बरामद किया गया है. झारखंड का खूंटी जिला नक्सल प्रभावित है और पिछले कुछ दिनों से यहां पुलिस सर्च आपरेशन चला रही है, जिसमें प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप और उसके दस्ते के साथ पिछले सप्ताह मुठभेड़ भी हुई, लेकिन दिनेश गोप फरार हो गया.

29 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 5 नक्सली की मौत हुई थी. पुलिस को सूचना थी कि पीएलएफआई दिनेश गोप इलाके में है, जिस पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन का नेतृत्व अपर पुलिस अधिक्षक अभियान अनुराग राज कर रहे थे. मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन की टीम भी शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details