झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM मोदी ने आयुष्मान भारत के लाभुकों से किया सीधा संवाद, दिए 3 टिप्स - ranchi

दिल्ली लौटने के दौरान रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  आयुष्मान भारत के लाभुकों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों के अनुभव को जाना. जिसमें लोगों ने कार्ड बनवाने से लेकर अपनी इलाज से संबंधित सारी जानकारी दी.

जानकारी देती सोगरा खातून, लाभुक

By

Published : Feb 17, 2019, 9:26 PM IST

रांचीः दिल्ली लौटने के दौरान रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत के लाभुकों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों के अनुभव को जाना. जिसमें लोगों ने कार्ड बनवाने से लेकर अपनी इलाज से संबंधित सारी जानकारी दी.

लाभुकों को प्रधानमंत्री ने कहा कि इलाज में अगर कोई दिक्कत आती है, तो उसके लिए उनके नाम पर पत्र भेजकर जानकारी दें. ताकि इसमें सुधार किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस योजना को और गति दी जा रही है. साथ ही उन्होंने लाभुकों को 3 टिप्स दिए. जिसमें बेटी पढ़ाओ, नशामुक्त रहने और स्वच्छ रहना शामिल है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी को पढ़ाने से समाज शिक्षित होगा. साथ ही नशा नहीं करने और स्वच्छ रहने से बीमारियां नहीं फैलेगी. उन्होंने कहा कि अब तक वो देने आए थे. इस बार लेने आए हैं. वहीं, लोगों ने इसका वादा भी पीएम के सामने किया.

साथ ही इसके लिए संकल्प लिया
बता दें कि प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. लोगों को जांच पड़ताल के बाद ही स्टेट हैंगर जाने दिया जा रहा था. वहीं, मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध था. मीडिया वालों के लिए बाहर में एक गैलरी बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details