झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

23 अप्रैल को लोहरदगा में पीएम मोदी की रैली, प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार - PM Modi rally

लोहरदगा में पीएम की चुनावी रैली के पीछे कुछ दूसरी वजह भी हैं. पहली वजह यह कि लोहरदगा केंद्रीय मंत्री का संसदीय क्षेत्र है, दूसरी वजह वहां बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर कोई उठापटक जैसी स्थिति नहीं रही है. जबकि चतरा की बात करें, तो वहां कथित रूप से बीजेपी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है. चतरा के जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. साहू ने बीजेपी के सिंबल पर जिला परिषद का उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था और जीते भी.

फाइल फोटो

By

Published : Apr 13, 2019, 3:19 PM IST

रांची: प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा में चुनावी रैली संबोधित करने आ रहे हैं. 23 अप्रैल को होने वाली इस रैली में देश के पांचवे चरण और प्रदेश के पहले चरण में चतरा, पलामू और लोहरदगा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री वोट करने की अपील करेंगे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जिन तीन लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को वोट पड़ने हैं, उनमें चतरा सामान्य सीट है. जबकि पलामू अनुसूचित जाति और लोहरदगा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. लोहरदगा सीट पर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत उम्मीदवार हैं. जबकि चतरा और पलामू सीट पर बीजेपी के निवर्तमान सांसद सुनील सिंह और विष्णु दयाल राम चुनाव लड़ रहे हैं. वैसे तो पार्टी का दावा है कि उसका फोकस शेड्यूल्ड ट्राइब और शेड्यूल्ड कास्ट पर ज्यादा है.

मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा में पीएम की चुनावी रैली के पीछे कुछ दूसरी वजह भी हैं. पहली वजह यह कि लोहरदगा केंद्रीय मंत्री का संसदीय क्षेत्र है, दूसरी वजह वहां बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर कोई उठापटक जैसी स्थिति नहीं रही है. जबकि चतरा की बात करें, तो वहां कथित रूप से बीजेपी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है. चतरा के जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. साहू ने बीजेपी के सिंबल पर जिला परिषद का उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था और जीते भी.

इसके अलावा झारखंड विकास मोर्चा की पूर्व प्रत्याशी रही नीलम देवी को भी हाल ही में बीजेपी ज्वाइन कराई गई है. पार्टी सूत्रों की मानें तो नीलम देवी को भी चुनाव लड़ना था, लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. वहीं, पलामू में भी झाविमो के पूर्व उम्मीदवार प्रभात भुइयां को बीजेपी ज्वॉइन कराई गई, लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं मिला. ऐसी परिस्थिति में लोहरदगा संसदीय सीट पार्टी के हिसाब से सेफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details