रांची: राजधानी के कांटाटोली से बहू बाजार तक बन रहा ओवर ब्रिज लोगों के लिए लगातार परेशानी का कारण बन रहा है. इस रास्ते से आते-जाते लोगों को ओवर ब्रिज बनने के कारण धूल फांकना मजबूरी हो गई है.
जानकारी देते अंकिता ज्योति, पर्यावरणविद इस रास्ते से आते-जाते राहगीर आयुष बताते हैं कि पिछले 1 साल से ये फ्लाईओवर बन रहा है. उन्होंने कहा कि इस ओवर ब्रिज बनने में उपयोग हो रहे धूल, मिट्टी, गिट्टी के कण उनकी सासों में जाते है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढें-हजारीबाग: खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान
नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है काम
इसको लेकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए काम कर रही अंकिता ज्योति कुमारी बताती हैं कि शहरीकरण करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना जरूरी है. लेकिन सरकारी नियमों का ध्यान रखना जरूरी है, जिस कारण वातावरण में स्वच्छता बनी रहे.
वहीं, कांटा टोली में चल रहे निर्माणधीन ओवर ब्रिज के काम में उपयोग किए जा रहे बालू, छर्री और मिट्टी को रोड पर ही रखे गए हैं. इसके कारण कांटा टोली से बहू बाजार तक लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. इस कारण धूल और मिट्टी भी वातावरण को लगातार दूषित कर रही है.