रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मंगलवार देर शाम लगभग 45 मिनट तक बिजली गुल हो गई. बिजली नहीं होने से उपकरण ठप पड़ गए, जिससे मरीजों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ा.
रिम्स में 45 मिनट तक बिजली रही गुल, मरीज रहे हलकान - उर्जा मंत्रालय
बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से मरीजों का स्वास्थ्य ना बिगड़े इसके लिए नर्स और डॉक्टर दोनों ही मरीजों के बीच रहे. करीब आधे घंटे बाद बिजली बहाल होने से मरीजों ने राहत की सांस ली. इस दौरान रिम्स परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से मरीजों का स्वास्थ्य ना बिगड़े इसके लिए नर्स और डॉक्टर दोनों ही मरीजों के बीच रहे. करीब आधे घंटे बाद बिजली बहाल होने से मरीजों ने राहत की सांस ली. इस दौरान रिम्स परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. गौरतलब है कि रिम्स में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था होने के बावजूद लापरवाही बरती जाती है.
बिजली गुल होने के कारण इमरजेंसी के कई जीवन रक्षक उपकरण बंद रहते हैं. ऐसे जीवन रक्षक उपकरण से मरीजों को त्वरित राहत इमरजेंसी सेवा में दी जाती है, लेकिन बिजली गुल हो जाने से इमरजेंसी सेवा देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, पूरे मामले पर रिम्स डायरेक्टर डीके सिंह कुछ भी कहने से बचते नजर आए.