रांची: वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राज्य नियामक विद्युत आयोग ने रांची में नए टैरिफ पर विचार-विमर्श करने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां नियामक आयोग के अध्यक्ष समेत बिजली वितरण निगम के एमडी और कई पदाधिकारियों के आलावा आम लोग भी शामिल हुए.
रांची के लोगों को लगेगा करंट का 'झटका', महंगी हो सकती है बिजली
वित्तीय वर्ष 2019-20 के अनुसार बिजली फिर महंगी हो सकती है. इसके लिए राज्य आयोग ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में लोगों की समस्या को सुना जाएगा.
झारखंड में वित्तीय वर्ष 2019 से 20 के लिए नई बिजली टैरिफ पर लगातार मंथन किया जा रहा है. प्रस्तावित नए टैरिफ में शहरी से लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है. शहरी उपभोक्ताओं पर 50 पैसे प्रति यूनिट का बोझ बढ़ सकता है.
वहीं, ग्रामीण उपभोक्ताओं पर 1.60 प्रति यूनिट का बोझ बढ़ सकता है. हालांकि फिक्स्ड चार्ज में शहरी उपभोक्ताओं को राहत दिए जाने की संभावना भी है. लेकिन ग्रामीण उपभोक्ताओं को लिए 35 रुपये से बढ़ कर 75 रुपये करने का प्रस्ताव आया है. लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा नए टैरिफ बढ़ाए जाने का संकेत दिया गया है.