झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य मेला का आगाज, यह अस्पतालों को किया 'फेल' - On the Spot Cure,

जिले में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान मरीजों का मुफ्त में ऑन द स्पॉट जांच किया गया. मेगा मेले का आयोजन से लोगों को काफी मदद मिल रही.

स्वास्थ्य मेला का आगाज

By

Published : Mar 4, 2019, 5:31 PM IST

सहिबगंज: जिला में पहली बार दो दिवसीय भव्य मेगा स्वास्थ्य मेला की शुरुआत हुई. जिसमें सुपर स्पेशिलिटी की सुविधा अस्पताल में मरीजों को दी रही है. ऑन द स्पॉट सभी तरह के बीमारी से संबंधित जांच कर दवा का प्रबंध किया गया है. यह दो दिनों तक चलने वाले इस स्वास्थ्य मेले में हजारों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

स्वास्थ्य मेला का आगाज

दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिला के उधवा प्रखंड के अमानत गांव के हाई स्कूल में की गई. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन राजमहल सांसद विजय हांसदा ने किया. इस मौके पर राजमहल सांसद ने कहा कि इस मेले में स्पेशलिस्ट डॉक्टर को भी बाहर से बुलाया गया है. साथ ही सभी तरह की बीमारी का इलाज और जांच की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि दो दिन इसका पूरा लाभ उठाए.

सिविल सर्जन ने कहा कि दो दिन का मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन में अलग-अलग स्टॉल लगाया गया है. इस स्वास्थ्य मेले में सभी तरह की जांच और दवा की सुविधा है जो मरीजों को मुफ्त में दी जा रही है. बता दें कि इस मेगा स्वास्थ्य मेला में लगभग 400 स्वास्थ्य कर्मी सेवा में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details