रांचीः बीजेपी के सोशल मीडिया पर चल रहे चौकीदार अभियान का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. नाम के पहले चौकीदार लिखने का ट्रेंड तेजी से जोर पकड़ रहा है. राज्य के मुखिया से लेकर पार्टी के पदाधिकारी भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे इस शब्द का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं. जिस पर विपक्ष ने चुटकी ली है.
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा कि गौर से देखना होगा कि लोग चौकीदार लिखने की होड़ लगा रहे हैं, या उस स्टेटस को डिलीट करने की. मौजूदा बीजेपी शासन काल में भी बहुत सी ऐसी चीजें देखने को मिलेगी.
वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भी इस पर चुटकी ली है. जेपीसीसी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि दरअसल यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भूत उनके सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने कहा कि चौकीदार अगर चोर हो जाए तो इसका मतलब यह कतई नहीं लगाया जा सकता कि सारे चोर चौकीदार हो जाएंगे. यह अपने आप में बड़ी भ्रामक स्थिति पैदा करने वाली बात है. थानेदार के डर से अगर गड़बड़ करने वाले लोग अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लेंगे तो बच थोड़े जाएंगे.