सहिबगंज: राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा को पार्टी फिर से टिकट देने का पूरा मन बना चुकी है, लेकिन पार्टी में कलह रुक नहीं रहा है. पार्टी कार्यकर्ता सांसद को फिर से राजमहल सीट से टिकट देने का विरोध कर रहे हैं. कार्यकर्ता के साथ-साथ बोरियो विधानसभा के जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने भी सांसद का विरोध किया है.
राजमहल सीट पर JMM में रस्साकशी, लोबिन हेम्ब्रम ने चुनाव लड़ने के लिए हेमंत सोरेन को लिखा पत्र
जेएमएम पार्टी के सीनियर नेता लोबिन हेम्ब्रम दो बार बोरियो विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. 2019 में राजमहल से चुनाव लड़ने के लिए हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखा.
जेएमएम पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपने ही पार्टी के सांसद का विरोध करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखकर राजमहल लोकसभा सीट 2019 के लिए दावेदारी पेश की है. जिसके बाद लोगों का कहना है कि पार्टी के अंदर पूर्व सांसद विजय हांसदा का पुरजोर विरोध हो रहा है. कार्यकर्ता के साथ-साथ सीनियर नेता का इस तरह का बयान कहीं न कहीं पार्टी में असंतोष व्याप्त करता है.
बता दें कि जेएमएम पार्टी के सीनियर नेता लोबिन हेम्ब्रम दो बार बोरियो विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. जेएमएम के सरकार में राज्यपाल से उत्कृष्ठ विधायक का अवार्ड भी उन्हें मिल चुका है. 2014 विधानसभा में बीजेपी के ताला मरांडी बोरियो से विधायक चुने गए.