झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी सुविधा की हुई शुरूआत, मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्य

रिम्स में 2 फरवरी से ओपन हार्ट सर्जरी की शुरूआत हुई. जिससे हार्ट के मरीजों को अब राज्य से बाहर जाना नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही ये ऑपरेशन थियेटर एम्स की तर्ज पर बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए सभी को शुभकामना देते हुए कहा की रिम्स के लिए गर्व की बात है.

ओपन हार्ट सर्जरी की शुरूआत

By

Published : Feb 4, 2019, 9:44 PM IST

रांची: अब रिम्स में भी ओपन हार्ट सर्जरी हो सकेगी. इसकी शुरूआत 2 फरवरी से हो चुकी है.सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और डायरेक्टर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी का शुभारंभ होना अपने आप में गर्व की बात है.

ओपन हार्ट सर्जरी की शुरूआत

ओपन हार्ट सर्जरी की शुरूआत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि इससे सिर्फ झारखंड ही नहीं, ब्लकि आसपास के राज्यों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा. सर्जरी की शुरुआत को लेकर रिम्स के निदेशक डॉक्टर डीके सिंह ने कार्डियक सर्जनों की टीम को बधाई दी.

वहीं, इस सर्जरी की शुरूआत करने आए पीजीआई चंडीगढ़ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद मिश्रा ने कहा कि रिम्स का कार्डियक ऑपरेशन थिएटर विश्वस्तरीय ऑपरेशन थिएटर के समान है. यह ऑपरेशन थिएटर एम्स की तर्ज पर बनाया गया है. जिसमें मरीजों का एम्स की तर्ज पर ही इलाज हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details