झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़े छात्र, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत - two children died

सेल्फी लेने के चक्कर में एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र घायल हो गया. जिससे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

सेल्फी लेने के चक्कर में गई जान

By

Published : Feb 10, 2019, 7:16 PM IST

जमशेदपुर: टाटा खड़कपुर रेलखंड के सालकाझड़ी के पास खड़ी मालगाड़ी (पेट्रोल-डीजल) के ऊपर चढ़ कर सेल्फी लेने के चक्कर में दो बच्चे झुलस गए. जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया.

सेल्फी लेने के चक्कर में गई जान

जानकारी के अनुसार, जिले के सालकाझड़ी के पास खड़ी पेट्रोल-डीजल की मालगाड़ी के पास तीन बच्चे सेलफी लेने लगे. इसी दौरान दो बच्चे ट्रेन के ऊपर चढ़ गए जो 25 हजार हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गए. जिससे एक बच्चा करंट लगते ही नीचे गिर गया. जबकि दूसरा ऊपर तार में ही चिपक गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक बच्चे की पहचान मखदुमपुर के रहने वाले 13 वर्षीय फैजल के रूप मे की गई है. जबकि दूसरा बच्चा 12 वर्षीय जावेद है. इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि तीन बच्चे यहां पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. दोनों बच्चे सेल्फी लेने के लिए खड़ी मालगाड़ी पर चढ़े और हादसे का शिकार हो गए. इस घटना के बाद टाटा हावड़ा ऑनलाइन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details