बेड़ो, रांची: शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी के बेड़ो में सोमवार को दो सड़क दुर्घटना हुई. जहां युवक की हादसे में मौत हो गई जबकि बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया गया है.
रांची: दो अलग-अलग सड़क हादसे में 1 की मौत, 5 लोग घायल - road accidents
बेड़ो में सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई जबकी बच्चे समेत पांच अन्य गंभीर रुप से घायल. हादसे में 3 की हालत नाजूक बताई जा रही जिन्हें बेहतर इलाज के रिम्स रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में 1 की मौत
बताया जा रहा कि गुमला सड़क पर खिरदा भट्टी मोड़ के समीप सड़क पार कर रहे राहगीर बिशु तिर्की को स्कूटी ने चपेट में ले लिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी चालक कुलदीप बड़ाईक और उसके भाई घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
वहीं, दूसरी घटना कादोजोरा मोड़ के समीप दो बाइक की आपस में टकराने से बाइक सवार सभी 5 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल बिपिन, बेनेवा, राजेश्वर महतो को रिम्स रेफर कर दिया.