झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित इलाके में खुलेंगे नए थाने और ओपी, CRPF की बटालियन भी नहीं होगी शिफ्ट - CRPF battalion

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में नए थाने और ओपी खोले जाएंगे. वहीं, सीआरपीएफ बटालियन को शिफ्ट नहीं किया जाएगा. केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौआ ने नक्सल प्रभाव वाले राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ इस सोमवार दिल्ली में बैठक की थी.

CRPF की बटालियन नहीं होगी शिफ्ट

By

Published : Jul 6, 2019, 2:15 AM IST

रांची: झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों से मजबूती से निपटने के लिए नए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके तहत सरायकेला में सुरक्षाबलों की मौजूदगी को मजबूत किया जाएगा. जिले के नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में नए थाने और ओपी खोले जाएंगे. इसके लिए सरायकेला एसपी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है.


सरायकेला में बीते दो महीने में पांच से अधिक बड़े नक्सल वारदात हुए हैं. 14 जून को सरायकेला के तिरूलडीह कुकरू बाजार में नक्सलियों के मोटरसाइकिल दस्ते ने पुलिस बलों पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था, उनके हथियार भी लूट लिए थे.

सीआरपीएफ का बटालियन नहीं होगा शिफ्ट
बीते साल तक सरायकेला में नक्सल गतिविधियां कम हो गई थी. ऐसे में सीआरपीएफ ने एक बटालियन को यहां से हटाकर छतीसगढ़ शिफ्ट करने की योजना बनायी थी. लेकिन अब सीआरपीएफ बटालियन को शिफ्ट नहीं किया जाएगा. सरायकेला में सीआरपीएफ और पुलिस के द्वारा साझी रणनीति पर काम हो रहा है.

केंद्रीय गृह सचिव ने दिया है नए क्षेत्रों में गतिविधि रोकने का निर्देश
केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौआ ने नक्सल प्रभाव वाले राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ इस सोमवार दिल्ली में बैठक की थी. बैठक में राज्य पुलिस के अभियान से जुड़े अधिकारियों ने भी शिरकत की थी. गृह सचिव ने राज्य पुलिस के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह वैसे इलाके में माओवादी संगठन का बिस्तार रोकें, जहां नए सिरे से माओवादी पांव पसार रहे हैं या जहां पहली बार माओवादी संगठन के द्वारा बिस्तार किया जा रहा है. नए कैडरों को माओवादी संगठन से जुड़ने से रोकने की कवायद करने का आदेश भी गृह सचिव ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details