जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और खरसावां जिला में गेल गैस कंपनी द्वारा इंडस्ट्री ऑटोमोबाइल और घरेलू इस्तेमाल के लिए नेचुरल गैस की सुविधा दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत होने से आमलोगों को रोजगार भी मिलेगा.
राज्य के तीन जिले में पाइप लाइन के सहारे उपभोक्ताओं को घरेलू इस्तेमाल के लिए नेचुरल गैस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक होटल में इस योजना का नींव रखा गया. पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला और खरसावां जिला में शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत प्रथम चरण में 41 सीएनजी स्टेशन की शुरुआत की जाएगी, जिससे लगभग 6028 घरों को पाइप लाइन के जरिए प्राकृतिक गैस की सुविधा दी जाएगी.
झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय कहा कि इन योजनाओं की शुरुआत होने से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. साथ ही इससे पर्यावरण पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.