झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश में नहीं है मोदी लहर, महागठबंधन की बनेगी अगली सरकारः धीरज साहू - रांची

राज्यसभा सांसद धीरज साहू का दावा है कि देश में अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी. उन्होंने का कि मोदी लहर नहीं चल रही है.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू

By

Published : Apr 1, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Apr 1, 2019, 11:39 AM IST

रांचीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा है कि देश में कोई मोदी लहर नहीं है. दिल्ली से रांची लौटे धीरज साहू ने कहा कि अगले दो दिनों में महागठबंधन के अंदर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देगी.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. निश्चित रूप से देश में अगली सरकार हमारी ही बनेगी.

वहीं महागठबंधन में आ रहे पेंच और महागठबंधन के अन्य घटक दलों की नाराजगी को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने बचते हुए कहा कि इस पर आलाकमान विचार कर रहा है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेगा.

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता इस बार मोदी जी के जुमले से वाकिफ हो चुकी है, इसीलिए जनता जल्द इसका जवाब देगी. 2019 के लोकसभा चुनाव में देश के भीतर किसी भी तरह की मोदी लहर नहीं है.

Last Updated : Apr 1, 2019, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details