देवघर: बीते साल तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान बेहतरीन परिणाम देनेवाले अपने निगरानी गजट को चुनाव आयोग ने आम चुनावों में भी इस्तेमाल करने का फैसला किया है. सी विजिल ने चुनाव के दौरान जो बेहतरीन परिणाम दिए हैं, जिससे आयोग भी इस पर पूरा भरोसा जता रही है.
चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों की अब खैर नहीं! चुनाव आयोग ने 'सी-विजिल' को मैदान में उतारा - c-vigel
सी-विजिल एप से चुनाव पर निगरानी
आपको बता दें कि, सी विजिल उन्नत तकनीक से लैसएक ऑनलाइन एप है, जिसमें वो तमाम अधिकारी जुड़े होते हैं, जिनके उपर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी होती है. दरअसल, इस एप के जरिए आप गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों और एमसीसी की गतिविधियां पर आसानी से नजर रखकर सुबूत के साथ संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं.
बता दें कि यह एप जीपीएस सिस्टम से लैस है. लिहाजा किसी भी तरह कि कोई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने में आसानी होती है और फौरन गड़बड़ी फैलाने वाले शरारती तत्वों पर लगाम कस दी जाती है. बहरहाल, जिले की एनआईसी की टीम ने इससे संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन कर तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को इस एप से अवगत कराया.