रांची: राजधानी के हेहल स्थित बालाश्रय में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ यौनाचार किए जाने का मामला सामने आया है. यौनाचार से परेशान बच्चों ने जब मामले का विरोध किया तो मैनेजमेंट के द्वारा उनकी ग्रुप काउंसलिंग की गई. उसी काउंसलिंग में यह खुलासा हुआ है कि आश्रम के सीनियर छात्रों के द्वारा ही उनके साथ गलत काम किया जाता था.
इस मामले में रांची पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने रांची के पंडरा ओपी में अप्राकृतिक यौनाचार और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. बच्चों के ग्रुप काउंसलिंग में जो बात सामने आई है उसके अनुसार आश्रम के चार नाबालिगों के द्वारा ही छोटे बच्चों के साथ गलत काम किया जाता था. विरोध करने पर या वार्डन को जानकारी देने की बात करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी.
काउंसलिंग में बात आई सामने
काउंसलिंग में बच्चों ने बताया है कि रात के समय कंबल के अंदर आरोपी आश्रम के बच्चों के साथ गलत काम करते थे. सुबह प्रार्थना के बाद ऊपर के कमरे में जाने पर, खाने के बाद दोपहर के समय भी गलत हरकत किया जाता था. आरोपी ने गलत काम करने के लिए कई बच्चों के पॉकेट तक फाड़ रखे थे. चिल्लाने पर उनका मुंह दबा देते थे.