झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर PM मोदी, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

2019 के दंगल के लिए झारखंड में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके तहत बीजेपी के सबसे बड़े ब्रांड पीएम मोदी आज रांची में रोड शो करेंगे साथ ही बुधवार को लोहरदगा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 23, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 12:40 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजानीतिक दल अपनी रणनीति के तहत काम रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करने के मकसद से पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे रांची में रोड शो करेंगे. इसके अलावा लोहरदगा में वह एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के कार्यकर्ता भी पूरे जोर-शोर के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने पर जुटे हुए हैं.

23 अप्रैल का कार्यक्रम

  • 5.45 बजे दुर्गापुर एयरपोर्ट से रांची के लिए होंगे रवाना.
  • शाम 6.30 बजे पहुंचेंगे रांची एयरपोर्ट.
  • 6.35 बजे एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो.
  • 6.50 बजे पीएम का कोरकेड राजभवन जाएगा. (रोड शो के कारण समय में फेरबदल भी हो सकता है)

24 अप्रैल का कार्यक्रम

  • सुबह 9.55 बजे राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना.
  • 10.10 बजे रांची एयरोपोर्ट पहुंचेंगे.
  • सुबह 10.15 बजे लोहरदगा के लिए होंगे रवाना
  • 10.50 बजे हेलीपैड से लोहरदगा पहुंचेंगे.
  • लोहरदगा हेलीपैड से सड़क मार्ग के जरिए सुबह 11 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे
  • 11.40 बजे सतक सभा स्थल पर रहेंगे.
  • 11.45 बजे तक कार्यक्रम स्तल से प्रस्थान कर हेलीपैड से 11.50 बजे पहुंचेंगे.
  • 11.55 बजे पीएम हेलीकॉपट से रांची के लिए रवाने होंगे.
  • 12.30 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
  • 12.35 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से 1.20 बजे दुर्गापुर लिए रवाना.
Last Updated : Apr 23, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details