रांची: 34 वें राष्ट्रीय खेल में आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रहे आरके आनंद पर भी घोटाले का आरोप है. एसीबी ने आनंद के विरुद्ध साक्ष्य इकट्ठा कर खेल मंत्री से केस चलाने की अनुमकती मांगी थी. मंत्री ने इस फाइल को सीएम के पास सहमति के लिए भेज दिया था. इस मामले को लेकर खेल मंत्री ने कहा है कि इस घोटाले में खेल सामग्री ऊंचे दामों पर खरीदा गया.
मामले पर संबंधित मंत्री अमर बाउरी ने कहा है कि इसमें जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से खेल और खिलाड़ियों के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके. बता दें कि इस मामले में निगरानी थाने में केस दर्ज हुआ था जांच में एसीबी ने पाया कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी और समारोह और खेल सामग्री की खरीद में घोटाला हुआ है. इसमें प्राथमिकी अभियुक्त आरके आनंद की भी कांड में संलिप्तता पाई गई है.