झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर - दिल्ली

झारखंड में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर मुहर लगी है.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार से बातचीत

By

Published : Apr 2, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्लीः मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें झारखंड में कांग्रेस के उम्मीदवार कौन होंगे उसपर मंथन हुआ. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित झारखंड के नेता भी इस बैठक में मौजूद थे. बैठक के बाद अजय कुमार ने ईटीवी भारत से बात की.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार से बातचीत

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे.

अजय कुमार ने कहा कि बैठक में सबने अपनी बात रखी. राहुल गांधी ने सभी चीजों को ध्यान सुना. कांग्रेस किसे प्रत्याशी बनाएगी, इसपर अब फैसला केंद्रीय चुनाव समिति को लेना है. उम्मीदवार की सूची जल्द जारी होगी. अगर लगा कि कुछ सीट पर जिन जिन उम्मीदवार को मौका दिया जा रहा है उसपर एक बार और चर्चा होनी चाहिए तो फिर से कुछ उम्मीदवार को लेकर चर्चा होगी.

अजय कुमार ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस को 7 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ना है, सभी सीटों के उम्मीदवार का एलान एकसाथ भी हो सकता है. सूत्रों के अनुसार रांची से सुबोधकांत सहाय, चाईबासा से गीता कोड़ा, खूंटी से प्रदीप बलमुचू, हजारीबाग से गोपाल साहू या शिवलाल महतो, चतरा से मनोज यादव या प्रमोद दुबे, धनबाद से ददई दुबे, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव या सुखदेव भगत को कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बना सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details