जामताड़ा: राज्य के सभी जिलों में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरु हो जाएगी. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी.
आज से पूरे राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरु हो जाएगी. जामताड़ा जिला में भी मैट्रिक, इंटर की परीक्षा के लिए जिला प्रसासन पूरी तरह तैयार है. जिला में मैट्रीक और इंटर की परीक्षा में कूल 7790 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रीक परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रीक की पहली पाली की परीक्षा 9:45 से 1 बजे तक, और इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में 2 से 5:15 बजे तक होगी.