झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शुरू, CCTV कैमरे से होगी निगरानी - Jharkhand News

पूरे झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी, साथ ही बिजली के लिए जेनरेटर की भी व्यवस्था की गई है.

जैक कार्यालय की तस्वीर

By

Published : Feb 20, 2019, 6:11 AM IST

रांची: झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की ओर से राज्यभर में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर जैक, शिक्षा विभाग और परीक्षा केंद्रों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. मैट्रिक के लिए राज्य में 937 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इंटर के लिए 584 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं.

अशोक कुमार शर्मा, आरडीडीई

मैट्रिक में 4,41,274 परीक्षार्थी और इंटर में 3,15,835 परीक्षार्थी भाग लेंगे. रांची जिले में मैट्रिक और इंटर के लिए 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें मैट्रिक के लिए 87 और इंटर के लिए 47 परीक्षा केंद्र हैं. करीब 80 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में 9:45 से 1 बजे तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में 2 से 5:15 बजे तक संचालित की जाएगी. पहले दिन मैट्रिक में वाणिज्य और गृह विज्ञान तथा इंटर में वोकेशनल की परीक्षा होगी.

परीक्षा को लेकर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी और बीईईओ मौजूद थे. बैठक में कई निर्देश दिए गये. सभी को निर्देश दिया गया कि कोई भी परीक्षार्थी और वीक्षक परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा. मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. वीक्षण कार्य में लगे वीक्षक (शिक्षक) परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल लेकर जाते हैं तो उन्हें केंद्राधीक्षकों के पास जमा करने के बाद ही वीक्षण कार्य में लगना होगा.

परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. किसी भी कीमत पर अज्ञात व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सभी विद्यालयों तथा परीक्षा केंद्रों में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बिजली कटने की स्थिति में जनरेटर का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है.

जैक सचिव महीप कुमार और आरडीडीई अशोक कुमार शर्मा ने निर्देश का अनुपालन का निर्देश दिया है. दिव्यांग परीक्षार्थियों को विशेष सुविधा दी जाएगी. परीक्षा कार्य में लगे वीक्षक और केंद्राधीक्षकों को आई कार्ड लगाकर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

दिव्यांग परीक्षार्थी को विशेष सुविधा
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा दी गयी है. संत मिखाईल नेत्रहीन विद्यालय के सात दृष्टि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए संत मार्गरेट स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जैक के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इन परीक्षार्थियों को अलग से राइटर उपलब्ध कराए गए हैं. यह राइटर कक्षा 9 के हैं. इसके बावजूद भी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने निर्देश दिया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी आ जाए जो परीक्षा लिखने में असमर्थ हो या उन्हें अलग से कोई सुविधा की आवश्यकता हो तो ऐसी स्थिति में उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सुविधा दी जा सकती है. उन्हें 60 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें डीईओ से पूर्व में अनुमति लेनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details