झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

mansoon update: झारखंड में अभी और सताएगी गर्मी! 8 जून को केरल पहुंचेगा मानसून

कभी गर्मियों में अपनी ठंड के लिये मशहूर रहा झारखंड का रांची शहर इन दिनों गर्मी से बेहाल है. तेज धूप का आलम यह है कि लोग दिन में घर से भी नहीं निकल रहे हैं. इधर, मौसम विभाग के अनुसार 8 जून तक केरल में मानसून को प्रवेश करने का अनुमान है.

मौसम विभाग, रांची

By

Published : Jun 6, 2019, 3:12 PM IST

रांची:गर्मी से बेहाल लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, मानसून लगभग एक हफ्ते की देरी से 8 जून को केरल तट पर दस्तक देगा. रांची स्थित मौसम विभाग के अनुसार केरल में मानसून टकराने के बाद हवा का रुख सामान्य रहा तो 15 से 19 जून के बीच झारखंड में भी मानसून सक्रिय हो सकता है.
आमतौर पर केरल में मानसून के टकराने के एक हफ्ते के बाद झारखंड में बारिश होती है. झारखंड में मानसून का सामान्य तिथि 10 जून के आसपास है. इस बार झारखंड में भी करीब एक सप्ताह देरी से पहुंच रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने इस बार 8 जून को केरल में मानसून आने का पूर्वानुमान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details