नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि रांची, चतरा और कोडरमा से प्रत्याशी कौन होंगे इसपर फैसला कभी भी हो सकता है. रांची से बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उम्र और नीतिगत फैसले के तहत उनको इस बार टिकट नहीं मिल सकता है. लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. अगर टिकट उनको नहीं भी मिलता है तो उम्मीद है वो पार्टी के विरूद्ध जाकर कोई फैसला नहीं लेंगे.
रांची, चतरा और कोडरमा से प्रत्याशी के लिए कभी भी आ सकता है फैसला: महेश पोद्दार
दिल्ली में महेश पोद्दार से बाचतीच के दौरान उन्होंने कहा कि रांची, कोडरमा, चतरा से प्रत्याशी कौन होंगे इसपर कभी भी फैसला हो सकता है. उन्होंने कही कि झारखंड महागठबंधन जैसे-तैसे बना जो लंबे समय तक चले हो नहीं सकता.
महेश पोद्दार ने कहा कि दूसरे पार्टियों के कई नेता पीएम नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित हैं. कई लोग बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हुए है और भी कई आएंगे. वहीं झारखंड महागठबंधन में पलामू सीट राजद को मिला है. चतरा में सीट कांग्रेस को मिला है. लेकिन राजद चतरा सीट पर राजद उम्मीदवार उतार रही है. जिसपर बीजेपी का कहना है कि महागठबंधन बिखर रहा है.
महेश पोद्दार ने इस मसले पर कहा कि झारखंड महागठबंधन जैसे-तैसे बना है. जो लंबे समय तक नहीं चल सकता. यह लोग सब अपना फायदा देखते हैं. जनता उनके साथ नहीं, हमारे साथ है.