झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुकानों के आवंटन के लिए कराई गई लॉटरी, 417 वेंडर्स हुए शामिल - Atal Memory Vendor Market

अटल स्मृति वेंडर मार्केट में बाजार लगाना के लिए 417 वेंडर्स इस लॉटरी में शामिल हुए. वेंडर्स के लिए जयपाल सिंह स्टेडियम के पास जगह देने का प्रस्ताव दिया गया है.

वेंडर मार्केट में हुई लॉटरी

By

Published : Mar 7, 2019, 7:39 PM IST

रांची: होली से पहले भी अटल स्मृति वेंडर मार्केट में बाजार नहीं सजने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि गुरुवार को दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी कराई गई है. जिसमें 417 वेंडर्स इस लॉटरी में शामिल हुए. इस लॉटरी के माध्यम से ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के 457 दुकानों में सिंगल वेंडर के लिए 301, टू इन वन वेंडर के लिए 104 और थ्री इन वन के लिए 12 दुकानों का आवंटन होना है.

वेंडर मार्केट में हुई लॉटरी

बता दें कि पिछले वर्ष 16 नवंबर को राजधानी रांची में आलीशान अटल स्मृति वेंडर मार्केट का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों संपन्न हुआ था. लेकिन अब तक यहां दुकानें नहीं सज पाई हैं. और न ही होली से पहले दुकाने लगने की उम्मीद भी जताई जा रही है. वहीं, कचहरी चौक से सर्जना चौक तक नो वेंडर जोन भी घोषित नहीं हो पाया है.

हालांकि सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि दुकानों के आवंटन के बाद जल्द ही टाउन वेंडर कमिटी की बैठक कर दुकानों के शिफ्ट करने और नो वेंडर जोन घोषित करने की तिथि की घोषणा की जाएगी. साथ ही बचे हुए वेंडर्स के लिए जयपाल सिंह स्टेडियम के पास जगह देने का प्रस्ताव दिया गया है.

वहीं, टाउन वेंडर कमिटी के सदस्य नागेंद्र कुमार ने कहा कि जब सभी वेंडर्स को दुकानें उपलब्ध हो जाएंगी. तभी एक साथ सभी लोग वेंडर मार्केट में शिफ्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर-निगम जितनी जल्दी सब्जी, फल बेचने वाले लोगों के लिए जगह आवंटित करती है. वैसे ही सभी लोग एक साथ अटल स्मृति वेंडर मार्केट और टेंपररी वेंडिंग जोन में शिफ्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार है, ऐसे में इस पर जल्द काम होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details