झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Loksabha Election 2019: क्या 'लक्ष्मण रेखा' पार कर पाएंगी 'गीता'

कांग्रेस ने झारखंड में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. गीता कोड़ा सिंहभूम से उम्मीदवार होंगी. चलिए जानते हैं गीता कोड़ा का क्या रहा है राजनीतिक इतिहास.

राहुल गांधी के साथ गीता कोड़ा (फाइल)

By

Published : Apr 3, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 9:38 AM IST

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी गीता कोड़ा सिंहभूम से महागठबंधन की उम्मीदवार होंगी. यहां इनका सीधा मुकाबला बीजेपी के लक्ष्मण गिलुआ से होगा. ऐसे में सबसे पहले आपको बताते हैं कि कौन हैं गीता कोड़ा और क्या वह लक्ष्मण गिलुआ को टक्कर दे पाएंगी.

गीता कोड़ा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं और झारखंड के जगन्नाथपुर सीट से विधायक रह चुकी हैं. इनका जन्म 26 सितंबर 1983 को झारखंड के मेघहातु के बुरु में हुआ था. इन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की और फिर मधु कोड़ा से शादी की. इसी दौरान 2009 में मधु कोड़ा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उन्हें जेल जाना पड़ा. ऐसे वक्त में गीता कोड़ा ने अपने पति का साथ दिया और राजनीति में उतर गईं.

बात करें 2014 लोकसभा चुनावों की तो सिंहभूम सीट से बीजेपी के लक्ष्मण गिलुआ ने जीत हासिल की थी. जबकि तब जय भारत समांता पार्टी की उम्मीदवार गीता कोड़ा दूसरे नंबर पर रहीं थी. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी चित्रसेन सिंकू तीसरे नंबर पर थे.

2014 के लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 52 हजार 632 थी. इस सीट पर लक्ष्मण गिलुआ ने 3 लाख 3 हजार 131 वोटों से जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे नंबर पर गीता कोड़ा ने 2 लाख 15 हजार 607 वोट हासिल किए थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी चित्रसेन सिंकू के खाते में 1 लाख 11 हजार वोट आए थे.

अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 38.11 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि गीता कोड़ा को 27.11 फीसद वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस को मात्र 14 प्रतिशत वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था. ऐसे में अगर गीता कोड़ा और कांग्रेस के वोट शेयर मिला दिया जाए तो बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है.

Last Updated : Apr 3, 2019, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details