रांची: रिम्स में मंगलवार की अहले सुबह बड़ा हादसा टल गया. दरअसल रिम्स की10 नंबर लिफ्ट अचानक फेल हो गई. जिससे लिफ्ट नीचे आने लगी, लिफ्ट के अचानक तेजी से नीचे आने के कारण उसमें सिर्फ तेज आवाज आई. जिससे लिफ्ट में सवार 15 लोग सहम गए. इस घटना में अत्ताउल्लाह खान नाम का शख्स घायल हो गया.
रिम्स अस्पताल का लिफ्ट नंबर-10 फेल, बाल-बाल बचे लोग
राजधानी में मंगलवार को रिम्स में बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल के लिफ्ट नंबर 10 अचानक फेल हो गया. जिससे एक शख्स घायल हो गया. उस वक्त लिफ्ट में करीब 15 लोग मौजूद थे.
लिफ्ट नीचे गिरने के बाद हुआ भयानक आवाज
घटना के बारे में अत्ताउल्लाह खान की मां ने बताया कि वो अपने पूरे परिवार के साथ लिफ्ट से नीचे तल्ले की ओर आ रहे थे. तभी लिफ्ट अचानक से नीचे आने लगी और उनके बेटे का पैर फंस गया. जिसके कारण उसके पैर की एड़ी टूट गई है और काफी खून का बहाव भी हुआ. जिसके बाद अत्ताउल्लाह खान का इलाज रिम्स में चल रहा है फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. लिफ्ट में सवार घायल की मां रोशन आरा में बताया कि लिफ्ट के नीचे गिरने के बाद अचानक आवाज आई और लिफ्ट के अंडर धुआं-धुआं हो गया.
गौरतलब है कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल के कई लिफ्ट में कई तकनीकी खराबी हमेशा ही देखी गई है. जिसे ईटीवी भारत ने भी अपने कैमरे के माध्यम सहित अन्य माध्यमों से रिम्स प्रबंधन को सूचित किया है, लेकिन प्रबंधन इस पर सिर्फ संज्ञान देने की बात का आश्वासन देता नजर आता है.