झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM कैंडिडेट को लेकर लक्ष्मण गिलुआ का तंज, महागठबंधन में दिन के हिसाब से हैं उम्मीदवार

पीएम कैंडिडेट को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है. महागठबंधन के पीएम कैंडिडेट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसा. तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान बचकाना.

वार-पलटवार का खेल

By

Published : Feb 22, 2019, 6:00 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर पक्ष और विपक्ष के दलों के बीच जमकर शब्दों के बाण चल रहे हैं. महागठबंधन में प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. इसी क्रम में राज्य में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने महागठबंधन को आड़े हाथों लिया है.

वार-पलटवार का खेल

गिलुआ ने कहा कि महागठबंधन के नेता एक तो देश में सरकार बनाने को लेकर 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' देख रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने महागठबंधन के घटक दलों के मुखियाओं पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि महागठबंधन में पीएम पद के इतने उम्मीदवार हैं कि दिन के आधार पर उन्हें एकोमोडेट करना पड़ेगा. साथ ही रविवार को छुट्टी घोषित करनी पड़ेगी।

वहीं इसपर पलटवार करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि गिलुआ का यह स्टेटमेंट बचकाना है. उनके इस स्टेटमेंट से उनकी संविधान के प्रति जानकारी दर्शाती है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी पीएम बनेंगे. इसमें कोई संशय नहीं है.

दरअसल, राज्य में महागठबंधन के घटक दलों झारखंड विकास मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और लेफ्ट के बीच सीटों को लेकर समन्वय स्थापित नहीं हो पाया है. वहीं एनडीए के अलायंस पार्टनर बीजेपी और आजसू पार्टी में भी सीटों के बंटवारे को लेकर पिक्चर क्लियर नहीं हुई है. हालांकि आजसू पार्टी ने तीन संसदीय क्षेत्रों पर अपनी नजर टिका रखी है. बता दें कि राज्य की 14 लोकसभा सीटों में फिलहाल बीजेपी 12 सीटों पर काबिज है. वहीं दो पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details