झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन माफियाओं ने DSP की जमीन भी बेच डाली, एक गिरफ्तार

राजधानी रांची में जमीन माफिया पुलिस के अधिकारियों से भी ठगी करने से नहीं चूक रहे हैं. झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड डीएसपी जितेंद्र कुमार की ओरमांझी स्थित डेढ़ एकड़ जमीन का फर्जी कागजात बना कर जमीन माफियाओं ने बेच डाली.

By

Published : Feb 6, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Feb 6, 2019, 10:30 AM IST

रांची: राजधानी रांची में जमीन माफिया पुलिस के अधिकारियों से भी ठगी करने से नहीं चूक रहे हैं. झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड डीएसपी जितेंद्र कुमार की ओरमांझी स्थित डेढ़ एकड़ जमीन का फर्जी कागजात बना कर जमीन माफियाओं ने बेच डाली. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को धर दबोचा है.

फर्जी कागजात बना बेच डाली जमीन
डीएसपी को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन रांची के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवा कर पुलिस से मामले पर करवाई करने का आग्रह किया. चुकी मामला झारखंड पुलिस के डीएसपी का था इसलिए पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए जमीन कारोबारी मुकेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया. जमीन को फर्जी कागजात के जरिए बेचने के दूसरे आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सीएम का झारखंड दौरा, रघुवर दास से भी मिले खट्टर, कोल ब्लॉक आवंटन का प्रजेंटेशन भी देखा

दरअसल, डीएसपी जितेंद्र कुमार ने पटना स्थित अपनी संपत्ति को बेच कर ओरमांझी में जमीन खरीदी थी, उसी जमीन को जमीन माफियाओं ने फर्जी कागजात के आधार पर बेच दिया था. जमीन डीएसपी जितेंद्र कुमार की पत्नी सुमन कुमार के नाम से है.

Last Updated : Feb 6, 2019, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details