रांची: शनिवार लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इसी कड़ी में उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य, सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी और लालू के दमाद तेज प्रताप यादव ने उनसे रिम्स में मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाहर निकलकर उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की.
लालू यादव से बेटी और दामाद ने की मुलाकात, कहा- नहीं है तबीयत ठीक, बेहतर इलाज की है जरूरत - झारखंड समाचार
रिम्स में लालू यादव की दोनों बेटी और दामाद ने उनसे मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने कहा कि उनके पिता के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि लालू को बेहतर इलाज की जरूरत है, इसके लिए हम लोग इजाजत लेने का प्रयास कर रहे हैं.
लालू यादव (फाइल फोटो)
लालू यादव से मिलने के बाद लालू यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी और उनके छोटे दमाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि पिता के तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं देखा जा रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर हम बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है, इसीलिए हम कोर्ट से अपील करते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जाए.