झारखंड

jharkhand

लालू यादव को 'सुप्रीम' झटका, पहली बार जेल में ही बीतेगा चुनाव

By

Published : Apr 10, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 3:34 PM IST

लालू यादव की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. लालू ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए बेल के लिए अपील की थी जिसका सीबीआई ने विरोध किया था.

डिजाइन इमेज

नई दिल्ली/रांची: सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. सीबीआई ने इस जमानत का विरोध किया था. उनका कहना है इससे उच्च पदों पर भ्रष्टार के मामले में गलत संदेश जाएगा. 2019 चुनावों में फिलहाल लालू सक्रीय नहीं हैं और अपनी सजा काट रहे हैं.

फिलहाल लालू यादव सजा काट रहे हैं और रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. ये पहली बार है जब लालू चुनावों के वक्त जेल में है. राजद सुप्रीमो मे अपनी खराब सेहत का हवाला देकर बेल की अपील की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

इधर, रिम्स में लालू की तबीयत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद का कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो का शुगर और ब्लड प्रेशर लगातार घटता बढ़ता है, जिसका कारण कहीं ना कहीं उनकी मानसिक परेशानी और चिंता हो सकती है. उमेश प्रसाद ने ये भी बताया कि पिछले कई दिनों से लालू अपने वार्ड में उदास और गुमसुम रह रहे हैं, उनको चिंतित देखा जा रहा है. जो कहीं ना कहीं उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है.

Last Updated : Apr 10, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details