रांची/हैदराबादः झारखंड में 4 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. अब राज्य में होने वाले सियासी महाभारत की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. सभी दलों ने मैदान में अपने-अपने महारथियों को उतार दिया है. आइए जानते हैं कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर किन-किन महराथियों की टक्कर है.
दुमका संसदीय सीट
सबसे पहले बात संथाल की सबसे महत्वपूर्ण सीट दुमका की करते हैं. जिसपर जेएमएम का एकछत्र राज रहा है. 2019 के चुनाव में जेएमएम ने फिर से शिबू सोरेन को यहां टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने एकबार फिर से सुनील सोरेन पर भरोसा जताया है.
राजमहल संसदीय सीट
संथाल की दूसरी सीट है राजमहल. यहां पर जेएमएम ने मौजूदा सांसद विजय हांसदा को ही टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने एकबार फिर से हेमलाल मुर्मू को अपना प्रत्याशी बनाया है.
गोड्डा संसदीय सीट
संथाल की तीसरी और एकमात्र अनारक्षित सीट है गोड्डा. बीजेपी ने मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को यहां से फिर टिकट दिया है. जबकि महागठबंधन की ओर से जेवीएम ने प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी शबाना अंसारी बीएसपी की टिकट पर यहां से खड़ी हुई है.
रांची संसदीय सीट
राज्य की राजधानी रांची संसदीय सीट से कांग्रेस ने एकबार फिर सुबोधकांत सहाय पर भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने अबकी बार अपना उम्मीदवार बदला है. बीजेपी ने यहां से संजय सेठ को प्रत्याशी बनाया है.
खूंटी संसदीय सीट
खूंटी संसदीय सीट पर भी बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदला है. पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी से उतारा है. जबकि कांग्रेस ने एकबार फिर कालीचरण मुंडा पर भरोसा जताया है. वहीं झापा ने यहां से अजय टोपनो को अपना प्रत्याशी बनाया है.
सिंहभूम संसदीय सीट
कोल्हान की दो सीटों में से एक है सिंहभूम. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने गीता कोड़ा को प्रत्याशी बनाया है.
जमशेदपुर संसदीय सीट
कोल्हान की दूसरी सीट है जमशेदपुर. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद विद्युत वरण महतो को टिकट दिया है. वहीं जेएमएम ने इस बार अपने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को यहां से टिकट दिया है.
लोहरदगा संसदीय सीट
लोहरदगा में बीजेपी ने एकबार फिर से सुदर्शन भगत पर भरोसा जताया है. पार्टी ने उन्हें लगातार तीसरी बार मौका दिया है. वहीं कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत को यहां से टिकट दिया है.
पलामू संसदीय सीट
पलामू सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच है. बीजेपी ने यहां से एकबार फिर वीडी राम को टिकट दिया है. जबकि आरजेडी ने घुरन राम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां की पत्नी अंजाम भुईयां बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
चतरा संसदीय सीट
चतरा सीट को लेकर सभी दलों में काफी उठा-पटक चली. जहां बीजेपी ने काफी माथा-पच्ची के बाद एकबार फिर सुनील सिंह को ही टिकट दिया. वहीं महागठबंधन यहां टूट गया. जहां कांग्रेस ने यहां से मनोज यादव को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं आरजेडी ने सुभाष यादव को टिकट दिया है.
गिरिडीह संसदीय सीट
गिरिडीह सीट पर एनडीए की तरफ से आजसू पार्टी लड़ रही है. पार्टी ने यहां से मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी को टिकट दिया है. वहीं जेएमएम ने इस सीट पर एकबार फिर जगरनाथ महतो पर दांव खेला है.
धनबाद संसदीय सीट
कोयलांचल की हाई प्रोफाइल सीट धनबाद में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद पीएन सिंह को ही टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने यहां से कीर्ति झा आजाद को टिकट दिया है.
कोडरमा संसदीय सीट
कोडरमा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. यहां बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया है. जबकि जेवीएम से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लड़ रहे हैं. वहीं माले से राजकुमार यादव चुनाव मैदान में हैं.
हजारीबाग संसदीय सीट
हजारीबाग संसदीय सीट पर भी मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है. यहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा को टिकट दिया है. वहीं लेफ्ट ने भुवनेश्वर मेहता को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीवार घोषित नहीं किया है.