रांची/हैदराबादः जनतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है आम चुनाव. जिसमें एक वोट देकर हम अपनी सरकार चुनते हैं. बदलते वक्त के साथ-साथ वोटिंग का तरीका भी बदला है. पहले जहां बैलेट पेपर से वोटिंग होती थी, वहीं आज ईवीएम के जरिए मतदान होता है. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप वोटिंग कर देश के इस महापर्व में शामिल हो सकते हैं.
वोटिंग करने से पहले वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच कर लें. लिस्ट जांच करने बाद सही पोलिंग बूथ पर जाएं. याद रखें मतदान केंद्र पर मोबाइल, कैमरा और अन्य गैजेट अपने साथ नहीं ले जाएं. पोलिंग करने जाने वक्त वोटर स्लिप के साथ-साथ आयोग द्वारा मान्य 12 पहचान पत्र में से कोई भी एक जरूर रखें. जो 12 पहचान पत्र मान्य हैं वो हैं.. मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, कर्मचारी पहचान पत्र(केंद्री, राज्य, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनी), पासबुक(बैंक, डाक खाने द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र), पैन कार्ड, मनरेगा कार्ड, स्मार्ट कार्ड(श्रम मंत्रालय द्वारा जारी), स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, आधिकारिक पहचान पत्र और आधार कार्ड.