रांचीः झारखंड विकास मोर्चा के बैनर तले झाविमो के महानगर और ग्रामीण जिले के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और 6 बागी विधायकों का पुतला फूंका. झाविमो कार्यकर्ताओं ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक शव यात्रा निकाला.
JVM ने दलबदल में शामिल 6 विधायकों का फूंका पुतला, लगाए सरकार विरोधी नारे
राजधानी में झाविमों कार्यकर्ताओं ने दल बदल मामले पर आए फैसले को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और 6 बागी विधायकों का पुतला फूंका.
झाविमो कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 6 बागी विधायकों द्वारा दल-बदल मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के दबाव में फैसला सुनाया है. झाविमो ने इसे संविधान विरोधी और अलोकतांत्रिक फैसला करार दिया.
झाविमो के प्रदेश सचिव राजीव रंजन मिश्रा और महानगर महासचिव जितेंद्र कुमार का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष ये फैसला लोकतंत्र का गला घोटने के समान है. झाविमो कार्यकर्ताओं ने रघुवर सरकार हाय हाय, दल बदल के विधायकों की सदस्यता रद्द करने, संविधान के हत्यारे हाय हाय जैसे कई नारे लगाए.