झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM ने किया उम्मीदवारों का एलान, कोडरमा से बाबूलाल तो गोड्डा से प्रदीप यादव ठोकेंगे ताल - Godda parliamentary constituency

रांची के झारखंड विकास मोर्चा ने अपनी 2 लोकसभा सीटों के लिए अधिकृत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कोडरमा से बाबूलाल मरांडी और गोड्डा से प्रदीप यादव चुनाव लड़ेंगे.

JVM ने किया उम्मीदवारों का एलान

By

Published : Mar 30, 2019, 7:36 PM IST

रांची: झारखंड में महागठबंधन के घटक दल जेवीएम ने अपनी 2 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने शनिवार को कहा कि पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कोडरमा से चुनाव लड़ेंगे और केंद्रीय महासचिव और विधायक प्रदीप यादव गोड्डा संसदीय सीट पर इलेक्शन लड़ेंगे.

JVM ने किया उम्मीदवारों का एलान

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि यह निर्णय पार्टी की बैठक के बाद शनिवार को लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

मंत्री ने कहा कि लोक सभा इलेक्शन बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने के मकसद से लड़ा जा रहा है. राज्य के सभी 14 संसदीय सीट पर को-ऑर्डिनेटरों का मनोनयन कर लिया गया है और इसकी औपचारिक घोषणा रविवार को की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनका मूल दायित्व, संबंधित संसदीय इलाकों में जाकर महागठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में तालमेल स्थापित कर करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details