झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में होगा JMM,  लोकतंत्र की मांग बैलेट पेपर से हो वोटिंग: हेमंत - JMM won 1 seat

जेएमएम ने रविवार को शिबू सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्र की मांग है कि चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो, ताकि वोट का इस्तेमाल करने वाले मतदाता संतुष्ट हो सके.

देखें पूरी खबर

By

Published : Jun 2, 2019, 9:10 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव में 4 सीटों में से महज एक सीट पर जीत हासिल करने वाले प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम ने रविवार को बैठक का आयोजन किया. विधायक दल की बैठक पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पर हुई. जहां कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे जेएमएम बड़े भाई के भूमिका में होगा.

देखें पूरी खबर

जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर विधायक दल की चली मैराथन बैठक हुई. इसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्र की मांग है कि चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो ताकि वोटर संतुष्ट हो सकें. उन्होंने कहा कि परिणाम पर चिंतन खत्म नहीं हुआ और हार के कारणों पर चर्चा होती रहेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए हमारे विधायक पूरी तरह तैयार है.

वहीं, सत्तारूढ़ी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास नोट छापने की मशीन है और बीजेपी देश की जनता को छलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दल होने के नाते जेएमएम को ज्यादा फोकस करना था और वह पूरी तरह से किया गया.

उन्होंने कहा कि सीटों के लिहाज से महागठबंधन को फायदा नहीं हुआ. लेकिन महागठबंधन में वोट शेयरिंग बढ़ा है. वहीं, उन्होंने ईवीएम से वोट देने के मामले पर कहा कि ईवीएम हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है. ऐसे में लोकतंत्र का तकाजा यही कहता है कि चुनाव बैलेट पेपर से हो. क्योंकि मतदाता अपन वोट ईवीएम से ढूंढ कर नहीं निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी हार से हतोत्साहित नहीं है. चुनाव में हार जीत लगा रहता है. लेकिन पार्टी ने अब विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details