झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस को जीतना है तो पेट्रोल-डीजल के साथ देसी दारू के लिए भी देने होंगे पैसे: जेएमएम विधायक

महागठबंधन की सिंहभूम संसदीय सीट के प्रत्याशी की घोषणा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय परिसर में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामद ने कहा कि इस जिले में कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद ही नहीं है, लेकिन चुनाव में अगर जीतना है तो कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़कर जेएमएम के पास आकर तालमेल करना होगा. सम्मान नहीं मिलने की स्थिति में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता चुनाव मतदान के दौरान विश्राम की मुद्रा में चले जाएंगे.

शशिभूषण सामद, जेएमएम विधायक

By

Published : Apr 3, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:21 PM IST

चाईबासा: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर झारखंड में महागठबंधन के द्वारा तैयार फॉर्मूले के तहत कांग्रेस ने सिंहभूम लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के रूप में गीता कोड़ा को टिकट देने की घोषणा की है.

महागठबंधन की सिंहभूम संसदीय सीट के प्रत्याशी की घोषणा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय परिसर में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामद ने कहा कि इस जिले में कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद ही नहीं है, लेकिन चुनाव में अगर जीतना है तो कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़कर जेएमएम के पास आकर तालमेल करना होगा. सम्मान नहीं मिलने की स्थिति में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता चुनाव मतदान के दौरान विश्राम की मुद्रा में चले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मधु कोड़ा मालदार पार्टी हैं, उनके पास पैसे की कमी नहीं है. यह बात सर्वविदित है कि मौजूदा दौर में बगैर पैसे खर्च किए वोट नहीं मिलता है. लिहाजा जीतना है तो पैसे खर्च करने पड़ेंगे. यहां तक कि हम सब विधायकों को तेल भराने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे. साथ में यहां के रीति रिवाज के अनुसार हड़िया पीने के लिए भी पैसा देना पड़ता है. इसके लिए भी कांग्रेस को ही खर्च करना पड़ेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी जेबें ढीली नहीं करेंगी.

Last Updated : Apr 4, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details