रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में लग गई है. झारखंड में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए इस बार सुरक्षाबलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में दस फीसदी ज्यादा सुरक्षा बल झारखंड में तैनात रहेंगे.
झारखंड पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 10 फीसदी अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित जिलों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. पहले में अत्यंत संवेदनशील दूसरे में संवेदनशील और तीसरे में जनरल श्रेणी के तहत फोर्स तैनात किए जाएंगे. जिले के एसपी बूथों का भ्रमण कर यह निर्धारित करेंगे कि कौन सा बूथ अत्यंत संवेदनशील है. उसके बाद वहां पर फोर्स की तैनाती या फिर उनकी संख्या कितनी रहेगी इसका निर्णय लिया जाएगा.
झारखंड के 13 जिले हैं नक्सल प्रभावित
झारखंड का 13 जिले नक्सल प्रभावित है जिनमें खूंटी, गुमला, लातेहार, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, दुमका, गिरिडीह,पलामू, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा और बोकारो शामिल है. लोकसभा चुनाव के पहले से ही इन जिलों में बड़े पैमाने पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी जाएगी. नक्सली गतिविधियों के लिहाज से झारखंड का सरायकेला पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, धनबाद और गोड्डा को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. वहीं, जामताड़ा,पाकुड़, रामगढ़ और कोडरमा को कम संवेदनशील जिले के श्रेणी में रखा गया है. देवघर और साहिबगंज जिला में माओवादियों की गतिविधियां नहीं पाई गई है.