रांची: झारखंड में महागठबंधन बनाने और सीट शेयरिंग को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, जेवीएम के महासचिव प्रदीप यादव और बंधु तिर्की इस बैठक में शामिल होंगे. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बैठक राहुल गांधी के साथ होगी या कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता के साथ.
दरअसल, मंगलवार शाम को शिबू सोरेन के आवास पर झामुमो विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी लेकिन दोपहर में ही हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थित अपने ऑफिस में विधायकों के साथ बैठक कर ली थी. इस बैठक में भी सीट शेयरिंग को लेकर विधायकों से चर्चा की गई थी हालांकि इस पर झामुमो विधायकों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था.
सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में झारखंड महागठबंधन की बैठक, हेमंत और प्रदीप यादव रहेंगे मौजूद
झारखंड में महागठबंधन बनाने और सीट शेयरिंग को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, जेवीएम के महासचिव प्रदीप यादव और बंधु तिर्की इस बैठक में शामिल होंगे.
फाइल फोटो
ये भी पढ़ें-ध्वनि मत से विधानसभा में पास हुआ झारखंड का बजट, विपक्ष ने उठाये कई सवाल
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पलामू में हैं, उनकी पार्टी की तरफ से प्रदीप यादव और बंधु तिर्की बैठक में शामिल होंगे.