रांची: झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान जो हुआ वो झारखंड के लिए काफी शर्मसार रहा. पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी की मौजूदगी में जो नजारा समारोह के दौरान देखने को मिला इसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. अब इसको लेकर मंत्री और एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपनी-अपनी राय दी है.
राजधानी में आयोजित झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से जुड़े इवेंट में उपजे विवाद को लेकर राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में कंट्रोवर्सी होती है. उन्होंने कहा कि यह इसलिए होता है क्योंकि सभी लोग समझते हैं कि वो ही बेस्ट हैं. उन्होंने दावा किया कि लोग कितना भी आयोजन को खराब कहें, लेकिन आयोजन अच्छा हुआ है और कम से कम झारखंड में इस तरह का फिल्म फेस्टिवल होना अपने आप में एक उपलब्धि है.