रांची: प्रदेश में अब तक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से अलग राग अलाप रहे जनता दल यूनाइटेड को भी गठबंधन में शामिल कर लिया गया है. अब झारखंड में जनता दल यूनाइटेड न तो बीजेपी के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगा और न उसके खिलाफ बयानबाजी करेगा.
'मंगल' ने की पहल, झारखंड में JDU-BJP के मिले दिल, NDA फोल्डर में रहेगा जदयू - Lok Sabha Elections
लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि जेडीयू एनडीए के सभी दलों के साथ है. 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, जिसके लिए हम पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं.
इसकी घोषणा बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को की. राजधानी रांची के बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में उन्होंने कहा कि एनडीए संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार करेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी के साथ उसके घटक दल आजसू पार्टी समेत लोजपा और जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
यह पहला मौका है जब जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने इस बाबत अपनी सहमति भी दी. अभी हाल तक जनता दल यूनाइटेड लोकसभा चुनावों में अपने अलग उम्मीदवार खड़े करने का दावा कर रहा था. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र महतो के साथ उनकी एक बैठक भी बुधवार शाम बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में हुई है.