रांची: देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अगुवाई कर रही बीजेपी को उम्मीद है कि उनके घटक दल जनता दल यूनाइटेड झारखंड में बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा. हालांकि झारखंड विधानसभा में फिलहाल जदयू का कोई विधायक नहीं है बावजूद इसके पार्टी ने यह तय किया है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी.
जदयू की इस घोषणा के बाद बीजेपी का दावा है कि ऐसा कुछ नहीं होगा. इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू बीजेपी के साथ ही चुनावी मैदान में उतरेगा. प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि सभी राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें-लोस चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन को साथ लेकर चलेगा JMM, जानिए क्या है वजह
जनता दल यूनाइटेड का बीजेपी के साथ बिहार में गठबंधन है और काफी मजबूत है. फिलहाल पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से इस बात को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि जदयू साथ रहेगा या स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरेगा. वर्णवाल ने कहा कि अभी तक यह उम्मीद है कि जनता दल यूनाइटेड बीजेपी के साथ ही झारखंड में चुनाव लड़ेगा.
वर्णवाल ने कहा कि अभी हाल के लोकसभा चुनाव में आजसू ने भी अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में एनडीए फोल्डर में रहकर आजसू ने लोकसभा इलेक्शन लड़ा. वर्णवाल ने कहा कि बातें जितनी भी हो जनता दल यूनाइटेड बीजेपी के साथ ही रहेगा.बता दें कि झारखंड में एनडीए फोल्डर में बीजेपी के अलावा आजसू पार्टी, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी शामिल है.