जमशेदपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने महागठबंधन को 'महा ठग बंधन' की संज्ञा दी है. जयंत सिन्हा जमशेदपुर में विजय संकल्प कार्यक्रम में भाग लिया. जिसके बाद सिन्हा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद पहली बार रामगढ़ पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका और उनकी पत्नी का स्वागत किया.
जमशेदपुर में विजय संकल्प रैली में हुए शामिल
पूर्वी सिंहभूम में विजय संकल्प रैली में भाग लेने के दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन एक महा मिलावट है, एक महा खिचड़ी है. महागठबंधन के पास न कोई नीति है न ही कोई नेता है और न ही उनकी नियत ठीक है. जिसका फायदा हमें चुनाव में मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और विश्वास की राजनीति करती है जबकि महागठबंधन के लोग विनाश की राजनीति करते हैं.
इधर, करिया मुंडा, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं देने के सवाल पर जयंत सिन्हा ने कहा पार्टी अपनी नई रणनीति के तहत यह कार्य कर रही है. क्योंकि ये लोग बूढ़े और बुजुर्ग हो गए हैं. इस कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया है. पार्टी युवाओं को आगे लाना चाहती है और उसी उद्देश्य के तहत कार्य कर रही है. रामटहल चौधरी और रविंद्र पांडे के द्वारा टिकट नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जो करना है वह संगठन को करना है और संगठनात्मक तरीके से इन विषयों का हल होगा.